नई दिल्ली : मयूर विहार थाना क्षेत्र (Mayur Vihar Police Station) के अंतर्गत त्रिलोकपुरी (Trilokpuri) इलाके में 6 साल की मासूम दलित बच्ची के साथ हुई दरिंदगी (6 Year Old Dalit Girl Rape) के मामले में एक बड़ा तथ्य सामने आ रहा है. मोहल्ले में रहने वाले लोगों का आरोप है कि इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स पहले भी 9 साल की बच्ची के साथ रेप कर चुका है, लेकिन उसके खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. लोगों का कहना है कि अगर उस पर पहले ही एक्शन ले लिया गया होता, तो आज ये घटना ना होती.
रिपोर्ट के अनुसार, मोहल्ले के निवासी और पीडि़त बच्ची के परिजनों का आरोप है कि 34 वर्षीय आरोपी समुगन इससे पहले भी ऐसी ही एक घटना को अंजाम दे चुका है. करीब 8 माह पहले उसने एक मंदिर के पीछे ले जाकर 9 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की थी. उनका आरोप है कि जब उक्त केस पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही दबाव बनाकर केस को रफा-दफा करवा दिया.
उनका कहना है कि मामले की जानकारी मोहल्ले में हर किसी को है. इस बार जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह उसका फोटो देखते ही पहचान गई. इसकी वजह यह है कि पुलिस आरोपी को पहले ही जानती थी. बच्ची के परिजनों का कहना है कि अगर आरोपी को पहले जुर्म में ही सजा मिल गई होती तो वह इस अपराध को अंजाम नहीं देता.
त्रिलोकपुरी में दलित बच्ची से रेप मामले में दिल्ली महिला आयोग का एक्शन, दिल्ली पुलिस को नोटिस
जिस बच्ची के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया, उसका परिवार खिचड़ीपुर में रहता है. बच्ची का पिता किसी मामले में जेल में बंद हैं. लिहाजा बच्चे की मां घरों में काम करती है, ताकि अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके. जब वह काम पर चली जाती है, तो बच्ची को अपने एक रिश्तेदार के यहां त्रिलोकपुरी में छोड़ देती थी.
बुधवार दोपहर को आरोपी बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने किराए के मकान में ले गया था और यहां उसने बच्ची के साथ रेप किया था. इसके बाद जब बच्ची घर वापस लौटी तो उसके पैर खून से लथपथ थे. उसके दोनों हाथ उसी की फ्रॉक से बंधे हुए थे. बच्ची काफी ज्यादा डरी हुई थी.
त्रिलोकपुरी में दलित बच्ची से रेप मामले की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
शुरू में पूछने पर बच्ची ने बताया कि वह खेलते वक्त सीढ़ियों से गिर गई थी, लेकिन बाद में उसने परिजनों को पूरी बात बता दी. परिजनों का आरोप है रात 9 बजे तक पुलिस इस मामले में ना तो प्राथमिकी दर्ज कर रही थी और न ही अस्पताल में उसका इलाज शुरू हो पाया था. दोनों ही जगह जब रात 9 बजे लोगों ने हंगामा किया तो इस मामले में कार्रवाई शुरू की गई. अभी भी बच्ची की अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है.
Delhi Cantt Dalit Girl Rape & Murder Case की सभी खबरें यहां क्लिक कर पढ़ें…
पीड़ित परिवार का कहना है कि Trilokpuri में बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले दो लोग थे. यह बात बच्ची ने अपनी बुआ से बताई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बच्ची ने पुलिस से भी कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले दो लोग थे. परिजन दूसरे आरोपी की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी समुगन जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह अपनी सात महीने की प्रेग्नेंट बीवी को भी बेरहमी से पीटता था. कई बार उसने उसके पेट में भी लात मारने की कोशिश की थी. इसी वजह से वह उसे छोड़कर चली गई है.