गुस्सा या रंजिश? महादलितों की बस्ती में भीड़ ने लगाई आग, महिलाओं को पीटा; 13 घर स्वाह

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले में महादलितों के घरों में आग (Crowd set fire mahadalit colony) लगाने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ ने महादलितों के घरों को आग से स्वाह करने की कोशिश की. महादलितों की बस्ती में आग लगने के बाद जब महिलाएं और बच्चे इधर-उधर भागने लगे, तो कुछ लोगों ने उन्हें बेरहमी से पीटा. इस दौरान एक महादलित चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

महादलितों के घरों में हुई तरह की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस  (Bihar Police) और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

13 घर जलकर हुए खाक
यह वारदात पूर्णिया के बायसी थाना के खपड़ा पंचायत अंतर्गत मझुवा गांव की है. बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में महादलितों के 13 घर जलकर खाक हो गए. वहीं, भीड़ द्वारा मारपीट किए जाने से कई लोग घायल हो गए.

इस घटना को याद करते हुए आंखों में आंसू लिए एक पीड़ित बुजुर्ग कहते हैं कि रात को करीब 11 बजे उनकी बस्ती को सैकड़ों लोगों ने घेर लिया और चारों तरफ आग लगा दी. इतना ही नहीं महिलाओं और बच्चों को बेरहमी से पीटा गया. इस घटना में कई लोगों घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…