इंदौर/भोपाल. मध्यप्रदेश के विदिशा में दो गुटों में जमीन को लेकर हुई बहस इतनी ज्यादा हो गई कि इसमें एक दलित शख्स की जान चली गई. अमर उजाला पर प्रकाशित खबर के अनुसार, यह मामला रविवार को जिले के पीकलोन गांव में देखने को मिला.
रिपोर्ट के अनुसार इस गांव में अहिरवाद समाज द्वारा एक मंदिर बनवाया गया है. रविवार को मोहनसिंह दांगी अपने खेत के लिए ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचा, इसके बाद मोहनसिंह ने रास्ते के किनारे लगी मंदिर की फेंसिंग को नुकसान पहुंचाया.
मंदिर तोड़ने से रोकने की थी कोशिश
मंदिर पर मोहनसिंह के हमले के बाद गांव के 65 साल के हरप्रसाद ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रूका और उसने हरप्रसाद पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसके साथ ही हरप्रसाद के साथ मारपीट भी की गई. बताया जा रहा है कि हरप्रसाद दलित समुदाय से आते हैं.
ये भी पढ़ेंः- अखिलेश यादव का ऐलान, सपा करेगी ‘बाबा साहेब वाहिनी’ का गठन
पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
इस विवाद के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में छह लोग घायल हुए और पुलिस ने मोहन सिंह और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.