नई दिल्ली. तेलंगाना सरकार द्वारा प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए एससी और एसटी छात्रों (Pre-Matric Scholarships For SC/ST Students) से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. तेलंगाना के किसी भी मान्यता प्राप्त, गैर सरकारी, सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस स्कॉलरशिप को देने का मुख्य उद्देश्य छात्रों की पढ़ाई को ड्रॉप आउट होने से रोकना है. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 है.
कौन से छात्र कर सकते हैं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन?
– कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले छात्र आवेदन के पात्र होंगे.
– जो छात्र व छात्राएं तेलंगाना में रहने वाले हों वो ही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
– SC/ST छात्र जिनकी पारिवारिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष या इससे कम हो.
– छात्र के हर तिमाही के अंत में 75% की उपस्थिति होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ेंः- अखिलेश यादव का ऐलान, सपा करेगी ‘बाबा साहेब वाहिनी’ का गठन
कैसे कर सकते हैं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन?
– इस स्कॉलकशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्र/छात्रा का एससी और एसटी समुदाय से होना अनिवार्य है.
– छात्र सबसे पहले प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के पेज पर जाए.
– राज्य सरकार द्वारा जो विवरण मांगे गए हैं, उसमें सभी जानकारियां भरें.
– सभी दस्तावेजों को राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करें और समिट का बटन दबाएं.