बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में दलितों (Dalit) के विरुद्ध अत्याचार का गंभीर मामला सामने आया है, जोकि समाज में आज भी जातपात-भेदभाव के दंश को उजागर करता है. इस मामले में दबंगों ने दलितों को सिर्फ इसलिए बुरी तरह पीटा, क्योंकि वे उनके सामने बैठे हुए थे.
सिर्फ इतने से ही उनका मन नहीं भरा. दंबगों ने एक युवक के सिर में गोली तक मार दी. साथ ही धमकी भी दी कि थाने में शिकायत दी तो अंजाम और भी बुरा होगा.
पढ़ें- दलित आवाज़ की खबर का असर, रायबरेली दलित युवक की मौत का मामला राष्ट्रपति तक पहुंचा
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लखनपुरा महादलित टोले (Mahadalit Tola) में गांव के कुछ दलित परिवार अपने घर के सामने बने सरकारी नाले पर बैठे हुए थे. इसी दौरान तेजबीघा गांव का इंदल यादव एवं दो अन्य उधर से गुजर रहे थे. उन्होंने अपने सामने बैठे दलितों को देख उन सभी को पहले गालियां दीं. दलितों ने इसका जवाब दे दिया.
पढ़ें- रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही
बस दलितों का जवाब देना उन्हें इतना नागवारां गुजरात कि बौखलाए इंदल ने अपने साथियों के साथ नाले पर बैठे दलित लोगों की पिटाई करनी शुरू कर दी.
बिहार में दलितों पर अपराध बदस्तूर जारी हैं!प्रशासन मौन हैं डीजीपी साहब सिर्फ फेसबुक पर आँन हैं,मुख्यमंत्री @NitishKumar अपराध नियंत्रण पर गौण हैं!
दलितों को समझ नहीं आ रहा कि अपने कौन हैं?? कहीं कुर्मी अत्याचार कर रहा तों कहीं यादव तों कहीं भूमिहार!
अब तों इस्तीफा दीजिए सरकार! pic.twitter.com/NXSgQYmezB— Amar Jyoti میری روشنی (@Amar4Bihar) May 26, 2020
पढ़ें- हरियाणा: वाल्मिकी मंदिर बनाने को लेकर विवाद, घरों में घुसकर लोगों पर किया हमला, FIR भी दर्ज नहीं
दलितों ने जब इस मारपीट का विरोध किया तो इंदल यादव ने कमर से पिस्टल निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसमें से एक गोली रमेश दास के सिर में जा लगी.
वहीं मारपीट में एक युवक रणजीत दास के सिर में गंभीर चोट आई हैं. मारपीट की घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को PMCH रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- बिहार: लॉकडाउन में JCB से तोड़े गए महादलितों के घर, बचा-खुचा चावल-गेंहू भी हुआ खराब
रिपोर्ट के अनुसार थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि जरूरी पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर दोषियों के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
(Dalit Awaaz.com के फेसबुक पेज को Like करें और Twitter पर फॉलो जरूर करें…)