बांदा: Dalit युवक ने बच्‍चे को गोद में उठाया तो सवर्णों ने पीटा, मां को भी मारा

UP Banda Dalit youth picks up child in lap upper castes beat up

बांदा : उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जातिगत (Casteism) असमानता आज भी समाज पर किस कदर हावी है, इसका अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दलित युवक (Dalit Youth) द्वारा छोटे बच्‍चे को खिलाने के लिए गोद में उठा लेने पर उस पर उच्‍च जाति वालों का कहर टूट पड़ा. उस युवक को घर से निकालकर बुरी तरह मारा पीटा गया. यहां तक की युवक की मां से भी अभद्रता की गई.

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बीते शनिवार को बांदा (Banda) के अतर्रा में घटी. यहां अतर्रा के भागवतनगर में दलित बिरादरी (Dalit Community) से ताल्‍लुक रखने वाली मीरा देवी रहती हैं. मीरा का कहना है कि उनका बेटा विजय पड़ोस स्थित रामू गुप्ता के प्लॉट पर था. यहां रामू गुप्‍ता का साल का बेटा प्लॉट में खेल रहा था. विजय ने रामू के बच्चे को खिलाने के लिए गोद में उठा लिया तो ये बात रामू को बेहद नगवार गुजरी.

उसने विजय को जातिसूचत गालियां देते कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे बच्चे को गोद में लेने की. इसके बाद विजय अपने घर चला आया.

मीरा देवी का कहना है कि कुछ देर बाद रामू अपने छोटे भाई श्यामू को लेकर उसके घर पहुंचा गया. उसने गालीगलौज करते हुए विजय को घर से बाहर खींच लिया. इसके बाद दोनों भाईयों ने उसकी खूब पिटाई की.

चीख पुकार सुनकर मीरा देवी अपने बेटे को बचाने जब वहां दौड़ीं तो दोनों सगे भाइयों ने उनके साथ भी अभद्रता की. उन्‍हें धक्का माकर गिरा दिया गया. चप्पलों से विजय को जमकर पीटा गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

पीड़िता की तहरीर पर आरोपित भाइयों के खिलाफ एससी-एसटी एक्‍ट (SC/ST Act), घर में घुसकर मारपीट, गालौगलौज और धमकी की एफआईआर दर्ज की गई है.

देशभर में दलितों के उत्‍पीड़न की होने वाली घटनाओं को यहां क्लिक करें. इनके खिलाफ आवाज उठाएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…