भीम आर्मी के शौर्य आंबेडकर को मिली जमानत, दलित युवक की दाढ़ी-मूंछ काटने के खिलाफ उठाई थी आवाज

Shaurya Ambedkar of Bhim Army gets bail from Saharanpur Sessions Court

नई दिल्‍ली/सहारनपुर : सहारनपुर (Saharanpur) के बड़गांव क्षेत्र के गांव शिमलाना (Shimlana Village) में दलित समाज के युवक रजत (Dalit Rajat beard mustache cut case) की जबरन दाढ़ी-मूंछ काटने के मामले के खिलाफ आवाज उठाने वाले भीम आर्मी (Bhim Army) कार्यकर्ता शौर्य आंबेडकर को जमानत मिल गई है. सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) द्वारा एक व्‍यक्ति की शिकायत पर भीम आर्मी (Bhim Army) देवबंद विधानसभा अध्यक्ष शौर्य आंबेडकर (Shaurya Ambedkar) को गिरफ्तार किया गया था. शौर्य को जमानत दिलवाने में भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया एवं आजाद समाज पार्टी के लीगल सेल के सहारनपुर जोन कोऑर्डिनेटर एडवोकेट रजनीश गौतम ने अहम भूमिका निभाई.

दरअसल, शिमलाना निवासी संजय ने बड़गांव थाने में लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि शौर्य आंबेडकर, रजत और सोनू राजपूत समाज के प्रति अभद्र टिप्‍पणी कर वीडियो बनाकर फेसबुक और व्‍हाट्सऐप पर शेयर कर रहे हैं. यह भी आरोप लगाया गया कि वीडियो में सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर भी टिप्‍पणी की गई है.

इसके बाद बड़गांव थाने में दलित युवक रजत (Dalit Rajat) , उसके भाई सोनू और भीम आर्मी (Bhim Army) के देवबंद विधानसभा के अध्यक्ष शौर्य आंबेडकर (Shaurya Ambedkar) के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(ए), 505 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी और शौर्य को अरेस्‍ट कर लिया गया था, जिसके बाद उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

Shaurya Ambedkar की तरफ से सहारनपुर सेशंस कोर्ट में दायर बेल एप्‍लीकेशन में कहा गया कि वह निर्दोष है और उसे झूठा फंसाया गया है. शिमलाना (Shimlana) में सवर्ण जाति के लोगों द्वारा रजत की जबरन दाढ़ी मूंछ कटवाने, जातिसूचक शब्‍द कहकर गाली गलौच करने के मामले में दर्ज केस में दबाव बनाने के लिए उसे झूठा मुकदमा बनाकर फंसाया गया है.

एडिशनल सेशन जज ललित नारायण झा ने इस आधार पर शौर्य को 50 हजार के पर्सनल बॉन्‍ड और 50-50 हजार के दो जमानतियों के आधार पर जमानत दी.

Saharanpur : राजपूतों ने जबरन कटवाई दलित युवक की दाढ़ी-मूंछ, बोले- हमारी बराबरी करेगा, देखें VIDEO

दलितों के हक़ की आवाज़ उठाने वाली वेबसाइट www.Dalitawaaz.com को जरूर पढ़ें.. उसके फेसबुक पेज और ट्विटर को भी जरूर Like व Follow करें…
Facebook ID है : https://www.facebook.com/idalitawaaz
Twitter ID है : https://www.twitter.com/idalitawaaz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…