UP Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए यूपी कांग्रेस (UP Congress) द्वारा गुरुवार को 125 लोगों की पहली सूची जारी कर दी गई. इस लिस्ट में पार्टी की तरफ से सकारात्मक कदम के तहत सोनभद्र आदिवासी नरसंहार (Sonbhadra Tribal Massacre) के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले आदिवासी युवक रामराज गोंड (Tribal youth Ramraj Gond) को टिकट दी गई. वहीं, पार्टी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहुचर्चित उन्नाव गैंगरेप कांड (Unnao Gang Rape Case) की मां को भी टिकट दिया है.
UP Chunav 2022 के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) द्वारा जारी कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान (Congress Dalit Candidates for UP elections 2022) किया गया. इसमें उन्होंने सोनभद्र आदिवासी नरसंहार (Sonbhadra Tribal Massacre) के पीड़ितों के लिए संघर्ष करने वाले रामराज गोंड (Tribal youth Ramraj Gond) को भी टिकट दिया है. उन्होंने कहा, सोनभद्र नरसंहार (Sonbhadra Massacre)में 13 आदिवासी मारे गए थे. रामराज गोंड नाम के एक आदिवासी लड़के ने उनके लिए आवाज उठाई. उन्होंने राजनीति शुरू की ताकि अपना संघर्ष जारी रख सकें. अब वे हमारे जिलाध्यक्ष हैं और पार्टी के प्रत्याशी भी होंगे.
दरअसल, 7 जुलाई 2019 को सोनभद्र के उभ्भा गांव (Ubbha village of Sonbhadra) में हुए 112 बीघे ज़मीन के लिए यहां दबंगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 13 आदिवासियों की जान ले ली थी. इस घटना में 25 अन्य घायल हुए थे. इस घटना के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले रामराज गोंड आदिवासी समाज से आते हैं और लंबे वक्त से समाज के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ी है. उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था. उनके पिता उभ्भा गांव के प्रधान भी रहे.
वहीं, पार्टी ने उन्नाव सीट से उन्नाव गैंगरेप (Unnao Gang Rape Case) पीड़िता की मां को टिकट दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें. जिस सत्ता के जरिए उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें.
प्रियंका गांधी ने जिन 50 महिलाओं को टिकट दिया है, उसमें 18 अनुसूचित जाति, 6 मुस्लिम तो 10 ओबीसी महिलाएं हैं.
नीचें लिस्ट में जानें, कितनी आरक्षित सीटों पर दलितों को कांग्रेस ने दिया टिकट…