नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) अपने पुराने काडर के साथ-साथ नए काडर को जोड़ने की ओर विशेष ध्यान दे रही है. पार्टी का खास रुझान युवाओं की ओर भी है, ऐसे में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद (Akash Anand) ने युवाओं के साथ अहम बैठक की है.
उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए बसपा के मिशन में लगे आकाश आनंद (BSP National Coordinator Akash Anand) ने यह जानकारी ट्वीटर पर साझा की. उन्होंने लिखा, बीएसपी (BSP) के कुछ समर्पित युवा साथियों के साथ भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत हुई. मंहगाई, रोजगार, समानता और सुरक्षा के मुद्दे पर पूरे देश में युवा साथियों के साथ संवाद की एक शुरुआत हुई है.
बीएसपी के कुछ समर्पित युवा साथियों के साथ भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत हुई। मंहगाई, रोजगार, समानता और सुरक्षा के मुद्दे पर पूरे देश में युवा साथियों के साथ संवाद की एक शुरुआत हुई है। मान्यवर कांशीराम जी के विचार और आदरणीय मायावती जी के शासन की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाना है। pic.twitter.com/G5dapzJPyJ
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) August 2, 2021
साथ ही उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी (Kanshi Ram) के विचार और आदरणीय मायावती जी (Mayawati) के शासन की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाना है.