नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में रहने वाले पहली से 12वीं कक्षा के छात्रों के पास आर्थिक सहायता पाने का सुनहरा मौका है. राज्य सरकार द्वारा एससी छात्रों के लिए मेरिट स्कॉलरशिप (Merit Scholarship for SC) की घोषणा की गई है.
मेरिट स्कॉलशिप के तहत दिल्ली के सरकारी, गैर सरकारी, निजी और अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस स्कॉलरशिप में आवेदन की आज (30 अप्रैल 2021) आखिरी तारीख है.
कितनी होगी आर्थिक सहायता की राशि?
इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले छात्रों को 4500 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए पात्रताः
– इस स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए छात्र/छात्र का दिल्ली का निवासी होना अनिवार्य है.
– छात्र/छात्रा का अनुसूचित जाति से होना अनिवार्य है.
– जिन छात्रों ने शिक्षण सत्र 2021-22 में दाखिला लिया है वही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
– छात्र की पारिवारिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए.
कैसे कर सकते हैं स्कॉलरशिप के लिए आवेदनः
– सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल scstwelfare.delhigovt.nic.in पर जाएं.
– मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
– छात्रवृत्ति योजना का चयन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
– ध्यान रहे कि छात्र अपने ही बैंक खाते का विवरण राज्य सरकार की साइट पर भरें.
– सभी विवरण को ध्यान से पढ़कर समिट पर क्लिक करें.