नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती (UP 69000 Shikshak Bharti) के पुराने व लम्बित मामले को लेकर आवाज़ उठाई है. उन्होंने इस मुद्दे पर कैंडल मार्च निकालने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज की निंदा की है. साथ ही उनकी मांगों पर विचार करने को भी राज्य सरकार से कहा है.
बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने कहा, यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती (UP 69000 Shikshak Bharti) के पुराने व लम्बित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय है. बीएसपी (Bahujan Samaj Party) की मांग है कि सरकार इनकी जायज़ मांगों पर तुरन्त सहानुभूतिपूर्वक विचार करे.
यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लम्बित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय। सरकार इनकी जायज़ माँगों पर तुरन्त सहानुभूतिपूर्वक विचार करे, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) December 5, 2021
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की तरफ से बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया. शनिवार शाम को जब ये छात्र प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें दौड़ा दौड़ाकर बुरी तरह पीटा था. लखनऊ में शिक्षक की नौकरी चाह रहे युवा 1090 चौराहे पर कैंडिल मार्च निकाल रहे थे.
साहब बात तो नौकरी की हुई थी, लाठियां क्यों मार रहे हो।
देश के भविष्य इन बच्चों को बूट वाले जूते से मारा जा रहा है, अत्यंत शर्मनाक व निंदनीय है।#69000शिक्षकभर्ती pic.twitter.com/NXUqt0EpY6— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) December 4, 2021
दरअसल, इन शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है 69 हजार शिक्षकों की बहाली की जाए. साथ ही 22 हजार सीट और जोड़ी जाएं.