नई दिल्ली. बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा के साथ ही राज्य के एससी व एसटी समुदाय के छात्रों (SC-ST children )को एक यूनिवर्सिटी के बड़ी राहत दी है. शुक्रवार को मिथिला विश्वविद्यालय ने ऐलान किया है कि एससी-एसटी छात्रों को पीजी तक अब किसी तरह का नामांकन शुल्क नहीं देना होगा.
गुरुवार को एआईएसएफ जीडी कॉलेज यूनिट के अध्यक्ष अनंत कुमार के नेतृत्व में कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज प्राचार्य राम अवधेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें तीसरे सेमेस्टर नामांकन शुल्क माफ करने व विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए मांग की गई.
सरकार की गारंटी के बावजूद ली रही है फीस
इसमें कहा गया है कि सरकार द्वारा केजी से पीजी तक अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों व सभी छात्राओं को फ्री शिक्षा की गारंटी दी गई है. हालांकि इसके बावजूद यूनिवर्सिटी द्वारा एससी, एसटी छात्रों द्वारा फीस ली जा रही है. इसे रोक जाए.
ज्ञापन सौंपे जानें के बाद लिया गया एक्शन
छात्रों द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के बाद प्राचार्य ने आश्वसन दिया कि राज्य सरकार व विश्वविद्यालय के आदेश का हम पालन करेंगे. 24 मार्च को पीजी तक एसएसी व एसटी के अलावा छात्राओं का नामांकन शुल्क माफ करने संबंधी पत्र निर्गत करने पर बधाई दी.