लखनऊ. उत्तर प्रदेश के गोंडा में गांव के दबंगों ने एक दलित महिला पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जिंदा जिला दिया. गंभीर अवस्था में महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि महिला ने दम तोड़ने से पहले पुलिस को आरोपियों के नाम भी बताए हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है.
शौच के लिए घर से बाहर गई थी दलित युवती
घटना 1 मार्च की है. गांव बेनीनगर खैरा पोस्ट इमिलिया गुरूदयाल की रहने वाली दलित महिला रात को दस-ग्यारह बजे शौच के निकली थी, तभी गांव के ही दबंग लोगों ने उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी. जब वह चीखने लगीं, तो परिवार के लोग दौड़े. इसके बाद परिजनों ने महिला को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
दलित महिला के परिवार ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है. पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने कहा कि आरोपियों को बचाने के लिए उन पर समझौता करने का दवाब बनाया जा रहा है.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.