टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) द्वारा जातिसूचक शब्दों (Casteist Remarks) का इस्तेमाल किए जाने पर जहां नया विवाद खड़ा हो गया है, वहीं इस टिप्पणी ने उनके लिए मुश्किल भी खड़ी कर दी है. युवराज के खिलाफ हरियाणा के हांसी के पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दायर कर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
एसपी की तरफ से आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत को थाना शहर हांसी भेज दिया गया है.
सोशल मीडिया पर यह मामला सामने आने के बाद दलित सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता रजत कलसन ने हांसी के एसपी को लिखित शिकायत दी गई. शिकायत में उन्होंने लिखा, जाट जाति से ताल्लुक रखने वाले युवराज सिंह सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में अपने साथी क्रिकेटर से बातचीत करते हुए दलित समाज के खिलाफ जानबूझकर उनका अपमान करने की नीयत से टिप्पणी की कि ये भंगी लोगों को कोई काम नहीं है.
(Dalit Awaaz.com के फेसबुक पेज को Like करें और Twitter पर फॉलो जरूर करें…)
इस दौरान उनके साथ बातचीत कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सवर्ण जाति से हैं. रोहित शर्मा ने उक्त टिप्पणी को सुनने के बाद युवराज की बात पर हंसकर युवराज की दलित समाज के खिलाफ टिप्पणी पर सहमति जाहिर की.
शिकायत में कहा गया कि उक्त टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल है तथा सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो में दलित समाज के खिलाफ अपमानजनकर टिप्पणी को देश, विदेश के लाखों करोड़ों लोगों ने देखा है, जिससे प्रार्थी तथा इस शिकायत पर हस्ताक्षर करने वाले दलित समाज के गवाहों की भावनाएं बतौर दलित समाज के सदस्य आहत हुई हैं.
पढ़ें- LED चोरी के आरोप में दलित युवक को कस्टडी में टॉर्चर किया, अगले ही दिन LED किसी और से बरामद हुई
वकील रजत कलसन ने अपनी शिकायत में कहा कि युवराज सिंह ने जानबूझकर उक्त टिप्पणी कर पूरे दलित समाज को नीचा दिखाने व अपमानित करने का काम किया तथा सवर्ण तथा दलित समुदायों के बीच दुश्मनी करने का व उनमें दंगा फैलाने का प्रयास किया है, जिससे देश का सामाजिक भाईचारा व सौहार्द खराब होने की आशंका है तथा उन्होंने यह टिप्पणी कर संविधान में देश की अखंडता, एकता व भाईचारे को तोड़ने का अपराध किया है.
शिकायत में एसपी से मांग की गई है कि युवराज सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम (SC/ST Act) तथा आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया जाए.
टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जातिसूचक शब्दों (Casteist Remarks) का इस्तेमाल कर नए विवाद में फंस गए हैं. युवराज सिंह द्वारा गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भंगी कह दिए जाने के बाद उन्हें नाराजगी का सामना करना पड़ा है. लोगों की नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर बकायदा #युवराज_सिंह_माफी_मांगो टॉप ट्रेंड में रहा.
दरअसल, युवराज सिंह भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ लाइव वेब चैट कर रहे थे तभी उन्होंने इस जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया.
जानिए कौन सी बातें हैं, SC/ST Act के तहत अपराध…
लाइव चैट में युवराज और रोहित बात कर रहे थे. इस दौरान युवराज ने कहा कि कुलदीप भी ऑनलाइन आ गया. उधर से रोहित शर्मा बोलते हैं कि कुलदीप ऑनलाइन है, ये सब ऑनलाइन हैं, ये सब ऐसे ही बैठे हुए हैं… इतने में युवराज सिंह बोलते हैं कि ये भंगी लोगों को कोई काम नहीं है यूज़ी को. यूज़ी को देखा क्या फोटो डाला है अपनी फैमिली के साथ. मैंने उसको यही बोला कि अपने बाप को नचा रहा है, तू पागल तो नहीं है @#$%… यह सुनकर युवराज सिंह हंस देते हैं.
इस तरह इस चैट में युवराज द्वारा युजवेंद्र को भंगी कहे जाने के बाद सोमवार रात से सोशल मीडिया पर युवराज सिंह से माफी मांगने को कहा जा रहा है. टि्वटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड पर लोग तरह तरह के कमेंट कर उनसे माफी मांगने और अपनी नाराजगी भरी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
सत्यप्रकाश नामक एक यूज़र ने वह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सच में युवी सर. आपको नहीं लगता कि युजवेंद्र चहल भी भारतीय क्रिकेट टीम के एक जिम्मेदार खिलाड़ी हैं. आपको उन्हें ऐसा कहने का अधिकार नहीं है. आपको माफी मांगनी होगी.
#युवराज_सिंह_माफी_मांगो
Really yuvi sir. You don’t think that Yuzvendra Chahal is also a responsible player of indian cricket team. You don’t have right to say like this to him. You have to apologise. pic.twitter.com/MhTXYUDmzZ— Satya Prakash (@iamsatya06) June 2, 2020
एक यूज़र ने युवराज को टैग करते हुए लिखा, लोग आपको प्यार और सम्मान देते हैं. उनकी सराहना करें, वरना आपके द्वारा कमाया गया नाम मिट्टी में मिलने में समय नहीं लगेगा. ऊपर वाला भगवान यह सब देखता है.
People love and respect you. Appreciate them, otherwise the name you have earned will not take time to meet in the soil. The God above sees it all. @YUVSTRONG12#युवराज_सिंह_माफी_मांगो
— 𝒀𝒂𝒔𝒉 𝑹𝒂𝒚𝒂𝒌𝒘𝒂𝒍 (@YashRayakwal) June 2, 2020
एससी/एसटी एक्ट की 20 जरूरी बातें, जो आपको पता होनी चाहिए
एक यूज़र अभिषेक ने लिखा, @ YUVSTRONG12 द्वारा जातिवादी टिप्पणी देखने के बाद मुझे बहुत बुरा लग रहा है. उसे अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन है. कानून सभी के लिए समान होना चाहिए. धर्म, जाति, पंथ, रंग, भाषा के आधार पर भेदभाव निषिद्ध है.
After watching
casteist comment
by @YUVSTRONG12
I’m feeling really very bad
He shall be apologized for his mistake
It doesn’t matter who is he,
Law should be equal to all.
Discrimination on basis of
religion
caste
creed
color
race
language are prohibited#युवराज_सिंह_माफी_मांगो— Abhishek (@Abhishe09695069) June 1, 2020
Twitter पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड पर लोगों के सभी कमेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें…
(Read- दलित आवाज़ की खबर का असर, रायबरेली दलित युवक की मौत का मामला राष्ट्रपति तक पहुंचा)
पढ़ें- हरियाणा: वाल्मिकी मंदिर बनाने को लेकर विवाद, घरों में घुसकर लोगों पर किया हमला, FIR भी दर्ज नहीं
ये खबरें भी पढ़ें…
राजस्थान के नागौर में दलित महिला से एक साल से हो रहा था गैंगरेप, क्योंकि…
वह शख्स, जो अपनी काबिलियत के दम पर बना देश का पहला दलित मुख्यमंत्री
Pingback: युजवेद्र चहल को भंगी कहने पर मुश्किल में फंसे युवराज सिंह, होगा मुकदमा दर्ज ! - The News Doctrine