राजगढ़ : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Madhya Pradesh Rajgarh district) में एक दलित व्यक्ति की शादी (Dalit man marriage) में डीजे बजाने एवं जुलूस निकालने और ग्रामीणों द्वारा उनके साथ मारपीट करने एवं शादी स्थल पर तोड़फोड़ करने के लिए पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से 11 लोगों की गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
Unnao Dalit Woman Murder Case : मृतक दलित महिला की गर्दन और सिर की हड्डी पर मिली गंभीर चोट
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के कचनारिया गांव (Kachanaria village of Machalpur police station area of Rajgarh district) में शनिवार रात को एक दलित परिवार (Dalit Family Wedding) के बेटे के विवाह में डीजे बजाने और जुलूस ना निकालने की बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गांव के लोगों ने शादी वाले परिवार के साथ मारपीट की और टेंट फाड़ दिया.
Noida Dalit Atrocities : दलित परिवार पर जातिवादी गुंडों का जानलेवा हमला, SC/ST Act में केस दर्ज
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और 38 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया, जिसमें से 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. शर्मा ने बताया कि बाकी लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि कि यह घटना कचनारिया गांव में रहने वाले राजेश अहिरवार के विवाह में हुआ.
घर में शौचालय न होने की वजह से शौच के लिए बाहर गई दलित युवती की गैंगरेप के बाद निर्ममता से हत्या
अधिकारी ने बताया कि रविवार को पुलिस बल की मौजूदगी में दूल्हे राजेश अहिरवार को घोड़ी पर बैठा कर डीजे के साथ जुलूस भी निकाला गया है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में कई पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और दूल्हे के परिवार को हर तरह की मदद और सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है.
(Dalit man marriage)