लॉकडाउन (Lockdown) में जहां केंद्र और राज्य सरकारें सफाई सैनिकों पर फूल बरसाकर या दूसरी तरह से उन्हें प्रोत्साहित कर रही हैं, वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में एक सफाई सैनिक (Safai Sainik) के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने का मामला सामने आया है.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर जारी एक वीडियो में यह सफाई कर्मचारी (Safai Sainik) अपना दर्द बयां कर रहा है. इस वीडियो में उसके खून से सने हुए कपड़े साफ देखे जा सकते हैं.
इसके अलावा वीडियो में सफाई सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपनी फरियाद सुनने को कह रहा है.
पढ़ें- UP में भाजपा के दलित नेता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या
वीडियो में सफाई सैनिक कह रहा है कि ‘मैं राजन वाल्मीकि, यहां थाना इंचार्ज ने भी मारा और मेरे साथ गलत व्यवहार हुआ है. यहां पर मुझे इतना मारा गया है. मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कृपया मोदी जी से निवेदन है, मेरी बात को सुना जाए. मुझे इतना मारा गया है कि मुझे पूछो मत. कस्बा इंचार्ज ने भी मुझे मारा.’
वीडियो के अंत में राजन कहते हैं, ‘मैं वाल्मीकि समाज से निवेदन करता हूं कि तत्काल मेरी बात को सुनें और यहां आएं.’
बाराबंकी में दलित समाज के सफाईकर्मी को पुलिस ने बुरी तरह मारा।
इन्होंने अपील की-
दिन प्रतिदिन सफाई सैनिकों के साथ मारपीट की घटनाएं संज्ञान में आ रही है। जो बहुत ही निंदनीय हैं, मैं सभी सफाई संगठनों से आवाहन करता हूं जब तक ये घटनाएं बंद ना हो जाए काम को बंद करदें#पीएम_इस्तीफा_दो pic.twitter.com/dTtJSdy40Q— Pradeep Narwal (@Narwal_inc) May 17, 2020
यह वीडियो कांग्रेस (Congress) के एससी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एससी डिपार्टमेंट) के इंचार्ज प्रदीप नरवाल ने जारी किया है. प्रदीप ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘बाराबंकी में दलित समाज के सफाईकर्मी को पुलिस ने बुरी तरह मारा. इन्होंने अपील की- दिन प्रतिदिन सफाई सैनिकों के साथ मारपीट की घटनाएं संज्ञान में आ रही है. जो बहुत ही निंदनीय हैं, मैं सभी सफाई संगठनों से आवाहन करता हूं जब तक ये घटनाएं बंद ना हो जाए काम को बंद कर दें’.
जरूर पढ़ें- दलित आवाज़ की खबर का असर, रायबरेली दलित युवक की मौत का मामला राष्ट्रपति तक पहुंचा
रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही
हरियाणा: लॉकडाउन में एक दलित मुस्लिम महिला का हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, जानें क्यों?
(Dalit Awaaz.com के फेसबुक पेज को Like करें और Twitter पर फॉलो जरूर करें…)