दलित हितों एवं उनके उत्पीड़न के विरुद्ध पुरजोर काम करने वाली चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मध्य प्रदेश का प्रभार कोमल अहिरवार को सौंपा गया है. मध्य प्रदेश के दामोह जिला निवासी कोमल अहिरवार को बहुजनों के विषय में गंभीरता से काम करने के चलते यह जिम्मेदारी मिली है.
पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कोमल अहिरवार को मध्य प्रदेश की कमान सौंपते हुए पत्र में कहा कि ‘बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर व मान्यवर कांशीराम साहब जी की विचारधारा ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’ को आगे बढ़ाने के लिए ‘आजाद समाज पार्टी’ मध्य प्रदेश के लिए श्रधेय कोमल अहिरवार जी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है.