नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus Second wave) में स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल पस्त हो गई है. दूसरी लहर का कहर अभी थमा भी नहीं है कि विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है. बिगड़ते हालातों के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Mayawati) ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों से कोरोना प्रकोप को लेकर हवा हवाई घोषणाएं करने से बाज आना चाहिए और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देने की दिशा में काम करना चाहिए.
मायावती ने ट्वीट किया, ‘कोरोना प्रकोप के सुविधाहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी फैल जाने से भारत सुर्खियों में आ गया है, फिर भी सरकारें इसकी उचित तैयारी व उससे जनता को राहत दिलाने के सम्बध में ताबड़तोड़ घोषणाएं ऐसे कर रही हैं जैसे चुनाव के समय में हवा-हवाई वादों का प्रचलन है, अति-दु:खद.’
स्वास्थ्य केंद्र को तुरंत सक्रिय करने की मांग
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा जबकि सख्त जरूरत है कि यूपी व अन्य राज्यों में पहले से ही डॉक्टर व अन्य सरकारी कर्मचारियों आदि के अभाव में खासकर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि बेकार व खस्ताहाल पड़े हैं उन्हें तत्काल सक्रिय किया जाए ताकि ग्रामीण भारत के अधिसंख्य गरीब व बेसहारा लोगों को इसका लाभ फौरन मिल सके.