दलित युवकों पर लगा चोरी का आरोप तो नंगा करके पीटा, फिर लगवाया पूरे गांव का चक्कर

गया. बिहार के गया जिले में तीन दलित युवकों पर चोरी का आरोप लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गांव में तीन दलित लड़कों पर बैटरी चोरी करने का आरोप लगा, जिसके बाद कुछ दबंग लोगों ने उनके कपड़े उतारकर (Dalit beaten by People) बदसलूकी की. इतना ही नहीं दलित युवकों को बिना कपड़े के पूरे गांव में घुमाया गया.

पुलिस ने कहा कि अप्रैल 16, 2021 को इस संबंध में वीडियो वायरल हुआ था. कथित तौर पर इसमें नजर आया था कि लड़कों से जबरदस्ती उठक बैठक करवाई गई, उनसे गांव का गोल चक्कर लगवाया गया. इस दौरान बाकी लोग सिर्फ मोबाइल पर उनकी फिल्म बनाते रहे. कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया.

6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस घटनाक्रम में गांव के 6 लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 342, 323, 504,506, 34 के अलावा आईटी एक्ट, एससी एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…