खास तोहफा! विवाह पर दलित लड़कियों को मिलेगा 51 हजार का ‘आशीर्वाद’

Dalit girls will get 51 thousand 'blessings' on marriage

चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने शादी के वक्त दलित लड़कियों (Dalit Girls) को शादी के वक्त दी जाने वाली ‘आशीर्वाद’ योजना (Punjab Government Ashirwad Scheme) की राशि को सरकार ने बढ़ा दिया है.

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि इस योजना की राशि को अब 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई है.

इन लोगों को भी मिल सकता है दोबारा लाभ
दैनिक जागरण पर प्रकाशित खबर के अनुसार पंजाब सरकार की नई योजना 1 जुलाई, 2021 से लागू होगी. अनुसूचित जाति से संबंधित विधवाएं व तलाकशुदा महिलाएं दोबारा विवाह के समय भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं.

पंजाब सरकार की आशीर्वाद योजना के तहत इसमें सीधे लाभार्थियों के खाते में राशि डाली जाती है.

दूसरी बार किया गया स्कीम की राशि में विस्तार
मौजूदा सरकार की ओर से स्कीम की राशि में किया गया यह दूसरा विस्तार है, जिसने पहले 2017 में सत्ता संभालने से तुरंत बाद सहायता राशि 15000 रुपये से बढ़ाकर 21000 रुपये की थी और शगुन स्कीम का नाम बदलकर आशीर्वाद योजना रखा गया था.

60 हजार लोगों को होगा फायदा
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इस राशि में वृद्धि से 60 हजार लोगों को फायदा होगा, वहीं सरकारी खजाने पर 180 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…