चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने शादी के वक्त दलित लड़कियों (Dalit Girls) को शादी के वक्त दी जाने वाली ‘आशीर्वाद’ योजना (Punjab Government Ashirwad Scheme) की राशि को सरकार ने बढ़ा दिया है.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि इस योजना की राशि को अब 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई है.
इन लोगों को भी मिल सकता है दोबारा लाभ
दैनिक जागरण पर प्रकाशित खबर के अनुसार पंजाब सरकार की नई योजना 1 जुलाई, 2021 से लागू होगी. अनुसूचित जाति से संबंधित विधवाएं व तलाकशुदा महिलाएं दोबारा विवाह के समय भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं.
पंजाब सरकार की आशीर्वाद योजना के तहत इसमें सीधे लाभार्थियों के खाते में राशि डाली जाती है.
दूसरी बार किया गया स्कीम की राशि में विस्तार
मौजूदा सरकार की ओर से स्कीम की राशि में किया गया यह दूसरा विस्तार है, जिसने पहले 2017 में सत्ता संभालने से तुरंत बाद सहायता राशि 15000 रुपये से बढ़ाकर 21000 रुपये की थी और शगुन स्कीम का नाम बदलकर आशीर्वाद योजना रखा गया था.
60 हजार लोगों को होगा फायदा
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इस राशि में वृद्धि से 60 हजार लोगों को फायदा होगा, वहीं सरकारी खजाने पर 180 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.