Kanshi Ram : कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए, पार्ट-1

कांशीराम दलित राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा हैं.

नई दिल्ली. उत्तर भारत में जब दलितों की राजनीति (Dalit Politics) और उनके बदले हुए परिदृश्य की बात आती है तो गिने-चुने लोगों का नाम ही आता है. दलित राजनीति के सक्रिय होने का श्रेय बिना किसी संदेह कांशीराम को जाता है.

राजनीति के अलावा कांशीराम (Kanshi Ram thoughts) ने अपने जीवन में कई ऐसी बातें कहीं है जो युवाओं को जाननी चाहिए. आइए जानते हैं…

कांशीराम के अनमोल विचार…

– मैं गांधी को शंकराचार्य और मनु (मनु स्मृति के) की श्रेणी में रखता हूं जो उन्होंने बड़ी चतुराई से 52% ओबीसी को किनारे रखने में कामयाब रहे.

– जिस समुदाय का राजनीतिक व्यवस्था में प्रतिनिधित्व नहीं है, वह समुदाय मर चुका है.

– हम सामाजिक न्याय नहीं चाहते हैं, हम सामाजिक परिवर्तन चाहते हैं. सामाजिक न्याय सत्ता में मौजूद व्यक्ति पर निर्भर करता है. मान लीजिए, एक समय में, कोई अच्छा नेता सत्ता में आता है और लोग सामाजिक न्याय प्राप्त करते हैं और खुश होते हैं लेकिन जब एक बुरा नेता सत्ता में आता है तो वह फिर से अन्याय में बदल जाता है. इसलिए, हम संपूर्ण सामाजिक परिवर्तन चाहते हैं.

– जब तक हम राजनीति में सफल नहीं होंगे और हमारे हाथों में शक्ति नहीं होगी, तब तक सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन संभव नहीं है. राजनीतिक शक्ति सफलता की कुंजी है.

– सत्ता पाने के लिए जन आंदोलन की जरूरत होती है, उस जन आंदोलन को वोटों में परिवर्तित करना, फिर वोटों को सीटों में बदलना, सीटों को सत्ता में परिवर्तित करना और अंतिम रूप से [सत्ता में] केंद्र में परिवर्तित करना. यह हमारे लिए मिशन और लक्ष्य है.

वीडियो में देखें…

ये भी पढ़ें:

-कांशी राम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए, पार्ट-2

-Kanshiram ke Vichar: कांशीराम के अनमोल विचार-कथन, पार्ट-3

-‘बहुजन नायक’ कांशीराम, जो लोगों को इकट्ठा करते हुए दलित राजनीति का चेहरा बन गए…

-कांशीराम पर सभी लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें…

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…