पंजाबी सिंगर रंजीत बावा (Punjabi singer Ranjit Bawa) के एक गाने ने पंजाब (Punjab) में नई चर्चा को जन्म दिया है, जिसके बोल हैं “Je Mai Marhe Ghar Jammeya te Mera ki Kasoor Aa” यानि अगर मैं एक ‘निम्न’ घर में पैदा हुआ तो मेरा क्या दोष है? दरअसल, जैसा कि शीर्षक ‘मेरा की कसूर’ से ही साफ है, यह गीत मुख्य रूप से जातिगत भेदभाव (Caste Discrimination) और गरीबों की दुर्दशा से संबंधित है. लेकिन इस गीत पर कुछ हिंदूवादी संगठनों और लोगों को घोर आपत्ति है, क्योंकि वे कहते हैं कि यह हिंदू विरोधी (anti-Hindu) है.
कम से कम दो बीजेपी युवा नेता अशोक सरीन हिक्की ने जालंधर तो पीयूष मनचंदा ने कपूरथला में रंजीत बावा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि रंजीत का ये गीत हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.
1. जालंधर में सुनील बाग्गा द्वारा हिंदू भावनाओं को आहत करने के ख़िलाफ़ शिकायत दी-परंतु कोई करवायी नहीं।
2. पिछले 2 दिनों से @BawaRanjit द्वारा हिंदू भावनाओं को आहत करने पर शिकायत दी गयी-फिर कोई करवायी नहीं।@DGPPunjabPolice साहब, @cp_jal सर्व धर्म को इंसाफ़ देने में सक्षम नही? pic.twitter.com/RWEcr4rqcG
— Ashok Sareen Hicky – BJP (@ashoksareenbjp) May 6, 2020
@DGPPunjabPolice Sir,
I have e-mailed a complaint to your office against singer Ranjit Bawa and others for hurting religious sentiments of Hindus. Kindly file FIR against him as per law.With Regards
Piyush Manchanda
Advocate Kapurthala
98722 59000 pic.twitter.com/gmPm3HsHfo— Advocate Piyush Manchanda (@AdvocatePiyush5) May 5, 2020
सीरत प्रोडक्शंस द्वारा अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को वायरल होने के बावजूद पुलिस कंप्लेंट होने के बाद बावा के सभी आधिकारिक प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया है. उधर, रंजीत वाबा ने भी विवाद बढ़ता देख माफी मांगी है और कहा है कि उनका इरादा कभी भी किसी धर्म का अनादर करने का नहीं है.
पढ़ें- रायबरेली: दलित की गाय चरने खेत में घुसी, दंबगों ने दलित को इतना पीटा की हुई मौत, पुलिस की लापरवाही
आपको बता दें कि इस गाना इतना अधिक वायरल हुआ कि दो दिन में इसे 3 लाख से अधिक व्यूज मिले.
दूसरी ओर, बावा को इस गीत के माध्यम से दलितों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए प्रशंसा मिल रही है. गायक के समर्थन में कई लोगों ने ट्विटर पर #IStandWithRanjitBawa भी ट्रेंड किया.
यह गाना क्या कहता है?
Punjabi Singer #RanjitBawa insulting Lord Shiva in his song #MeraKiKasoor
Lyrics reads ” people put milk on stones but drink urine of cow ”
” लोग पत्थरों पर दूध चढ़ाते है और गऊ का मूत्र पीते है ”
This is a direct attack on belief of Hindus pic.twitter.com/WDVOIMEHwA— Rahul Kr. Sr.🚩 (@BiharKaLal) May 5, 2020
ये भी पढ़ें- दलित बस्ती को 2 महीने से नहीं मिल रहा पानी, सरपंच के पति ने कुएं से पानी भरने से भी मना किया
गाने का यह भाग, जिसके बोल बीर सिंह ने लिखे हैं, हिंदुत्व विचारधारा के लोगों को नागवार गुज़रा है. ये बोल हैं…
“Bhukhian layi mukiaan te Pathraa layi dudh aaa Ohh je mayi sach bohtaa boleyaa te mach janaa yudh aaa Gareebde di shoh madi gaau daa moot shud aaa”
इसका हिंदी में मतलब समझें तो यह बोल कहते हैं, ‘तुम भूखे मरते हो लेकिन पत्थरों पर दूध चढ़ाते हो. अगर मैं सच कहूं तो युद्ध होगा. एक गरीब की दृष्टि अशुद्ध है, लेकिन गाय का मूत्र शुद्ध है’
गीत के इन बोल को हिंदू धर्म का अपमान बताया जा रहा है.
हालांकि हिंदूवादी विचारधारा के लोगों की ओर से आलोचना के बावजूद कई लोग बावा के गीत ‘मेरी की कसूर’ को जातिगत भेदभाव के मजबूत आलोचक के रूप में देखते हैं न कि हिंदू धर्म पर हमले के रूप में. इसी का नतीजा है कि ट्विटर पर उनके समर्थन में #IStandWithRanjitBawa कई ट्वीट के साथ ट्रेंड करता रहा.
Bir Singh who wrote Mera ki Kasoor song sung by Ranjit Bawa explained it well how he did not name any religion but only wanted to convey if we can respect cows or stones, we can also respect humans as all are creations of God. What is blasphemous here? #IStandWithRanjitBawa
— ਪੰਜਾਬ ਨਾਗਰਿਕ (@akdwaaz) May 7, 2020
गाने की कुछ और पंक्तियों में अन्य धर्मों के बीच भी जातिगत भेदभाव का सवाल उठाया गया है, जिसमें “Gotan anusaar gurdvare vi banaa laye Dhane bhagat ravidaas di bani nuu nakaro pehlaan” यानि ‘आपने जातिगत रेखाओं के साथ गुरुद्वारों का निर्माण किया है. पहले रविदास की शिक्षाओं का खंडन कीजिए…’ के अलावा “Ohh gatre jenau te cross gal pa laye Vichar apnaaye naa te bane apnaa laye” ‘यानि आप जनेऊ पहनते हैं और अपनी गर्दन पर लगाते हैं, लेकिन आपने सिद्धांतों को कभी नहीं अपनाया भी शामिल हैं’.
पढ़ें- एससी/एसटी एक्ट की 20 जरूरी बातें, जो आपको पता होनी चाहिए
क्या अब हम कोई गाना भी नहीं गा सकते है। आज के हकीकत इस गाने में नजर आ रही है। इस गाने से मनुवादी को चोट बहुत लगी है।