नई दिल्ली. बिहार पुलिस के सीनियर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद पर एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. इस मामले में डीएसपी की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. इस मामले में CID के वीकर सेक्शन के ADG अनिल किशोर यादव की तरफ से एक आदेश जारी कर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कमलाकांत ने नाबालिग दलित युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. कमलाकांत प्रसाद ने यह गंदी हरकत उस वक्त की, जब वो गया में बतौर मुख्यालय DSP के पद पर थे. आरोप है कि नाबालिग के साथ उन्होंने अपने सरकारी आवास में ही रेप किया था.
27 को पीड़िता ने दर्ज कराया बयान
गंभीर आरोप लगने के बाद पीड़िता के पिता के बयान पर गया के महिला थाने में 27 मई को ही FIR नंबर 18/2021 दर्ज की जा चुकी है. इस केस को IPC, पोक्सो और SC/ST की धाराओं के तहत दर्ज किया गया था.