नई दिल्ली/लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती (BSP Chief Mayawati) ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले अपने उत्ताराधिकारी (Successor) को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य की अटकलों के बीच यह बयान दिया और यह स्पष्ट किया कि उनका उत्तराधिकारी केवल दलित (Dalit) ही होगा.
BSP Chief Mayawati ने कहा कि ‘मेरा स्वास्थ्य अभी ठीक है. मुझे अभी किसी को अपना उत्तराधिकारी बनाने की ज़रुरत नहीं. जब स्वास्थ्य सही नहीं रहेगा तब ज़रूर बनाऊंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा उत्तराधिकारी केवल दलित (Dalit) ही होगा’.