पंजाब के दलित मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने किसानों और आम लोगों को दिया बड़ा तोहफा

Punjab Dalit CM Charanjit Singh Channi announce waive water andelectricity bills of farmers

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) के नए दलित मुख्‍यमंत्री (Dalit CM) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पदभार संभालने के बाद देश के किसानों (Farmers) और आम लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए ऐलान किया कि ‘किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ किए जाएंगे.’ साथ ही पंजाब (Punjab) के नए मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि, ‘पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है और केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील करते हैं‘.

चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं हुए तो किसानी खत्म हो जाएगी और पंजाब के हर परिवार पर हर प्रकार से फर्क पड़ेगा.’ उन्होंने यहां तक कहा कि अगर देश के किसानों पर किसी तरह की आंच आई तो वह अपनी गर्दन पेश कर देंगे.

चंडीगढ़ में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चन्नी भावुक हो गए. उन्होंने खुद के गरीब परिवार में पैदा होने का जिक्र करते हुए कहा कि इस बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए वह कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं, क्‍योंकि कांग्रेस ने एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया.’

उन्होंने एक तरह से कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पार्टी सुप्रीम है. मुख्‍यमंत्री या एमएलए सुप्रीम नहीं है.’ उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस की विचारधारा पर चलेगी, जो सबको साथ लेकर चलने की है. उन्होंने कहा कि जाति या संप्रदाय के नाम पर कोई तोड़ नहीं सकता. उन्होंने कहा, ‘पंजाब की एकता, अखंडता और भाईचारा को कायम रखना है. हम सबको मिलकर रहना है. पंजाब को आगे बढ़ाना है.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…