लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों (Uttar Pradesh Panchayat Elections 2021) के ऐलान के साथ ही रंजिशों के मामले तेजी से बढ़ गए हैं. ताजा घटनाक्रम में ललितपुर जिले में एक दलित महिला जो प्रधान प्रत्याशी हैं उनकी 10 साल की बेटी से दुष्कर्म (Teenager girl Rape) की वारदात सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधान पद का नामांकन भरने के बाद महिला प्रत्याशी अपने घर में समर्थकों के साथ चुनाव की रणनीति बना रही थीं. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने महिला की बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जब बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गया.
महिला का समर्थक के तौर पर घर पहुंचा था युवक
दलित महिला द्वारा पुलिस (Uttar Pradesh Police) में दर्ज करवाई गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी युवक समर्थक बनकर घर पर पहुंचा था. मौका मिलते ही उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.
रंजिश के कारण युवक ने किया ऐसा
ऐसा कहा जा रहा है कि गांव की एक दलित महिला प्रधान पद का चुनाव लड़ रही हैं इसलिए कुछ लोगों ने रंजिश के कारण उनकी बेटी के साथ ऐसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार ये दलित जाति के साथ रंजिश का मामला है या नहीं.