नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में 1 से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र जो एससी/एसटी और ओबीसी समुदाय से आते (Merit Scholarship for SC/ST/OBC/Minority Students) हैं उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा स्कॉलरशिप दी जा रही है. दिल्ली के सरकारी, प्राइवेट (मान्यता प्राप्त) स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस स्कॉलरशिप में आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 है.
स्कॉलरशिप आवेदन के लिए योग्यता
– छात्र/छात्रा के पास दिल्ली की नागरिकता के साथ SC / ST / OBC जाति का प्रमाण पत्र होने अनिवार्य है.
– छात्र/छात्रा का स्कूल में दाखिला होना अनिवार्य है. (जो छात्र अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं वो इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते)
– परिवार की आय प्रति वर्ष 2 लाख या कम होनी चाहिए.
इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले छात्रों को 4,500 रुपये प्रति वर्ष आर्थिक सहायत के तौर पर दिए जाएंगे.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
चरण 1: नीचे दिए गए ‘अब लागू करें‘ बटन पर क्लिक करें.
चरण 2: ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल खोलें
चरण 3: मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें या नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें.
चरण 4: सभी प्रासंगिक विवरण प्रदान करें और निर्देशों का पालन करें.
चरण 5: छात्रवृत्ति योजना का चयन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
चरण 6: आवेदन जमा करें.
Pingback: SC/ST समुदाय के लोगों को सरकार दे रही है आत्मनिर्भर बनने का मौका, ऐसे पाएं 1 करोड़ तक का लोन - दलित आवाज़