नई दिल्ली. झारखंड सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना (Marang Gomke Jaipal Singh Munda Transnational Scholarship Scheme) की शुरुआत की है. इस छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज जैसे प्रतिष्ठित विदेशी यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
राज्य सरकार की नई पहले के तहत छात्र-छात्राएं अपनी उच्च शिक्षा, मास्टर डिग्री, एमफिल हेतु विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे. छात्रवृत्ति में आवेदन की आखिरी तारीख 30 मई 2021 है.
कौन से छात्र कर सकते हैं आवेदन
– छात्र का ग्रेजुएशन में कम से कम 55 फीसदी मास्क होने अनिवार्य है.
– आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
– जा छात्र झारखंड के निवासी हैं वो ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
– मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
– आवेदन करने वाले छात्रों की वार्षिक आय 12 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए.
– इस योजना का लाभ किसी भी विशेष पाठ्यक्रम के लिए मात्र एक बार ही दिया जाएगा.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
– छात्र सबसे पहले झारखंड सरकार की वेलफेयर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद छात्रवृत्ति योजना के लिंक पर क्लिक करें.
– सभी जानकारी देखने के बाद आवेदन पत्र का फॉरमेट डाउनलोड करें.
– अब इस आवेदन का प्रिंट निकाल कर इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें.
– सभी जानकारी भरने के बाद अपने आवेदन फॉर्म को स्कैन करें और इसे सेव कर ले.
– अब अपने सिस्टम में अपने ब्राउज़र पर अपनी ईमेल आईडी खोलिए। अपने ईमेल में न्यू मेल कंपोज कीजिए और एड्रेस में tw-com-jhr@nic.in भरे.
– इसके सब्जेक्ट में Application for Marang Gomke Jaipal Singh Munda Transnational Scholarship Scheme लिखें.
– अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म की स्कैन कॉपी को अपलोड करें और भेज दें.