नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में पढ़ने वाले एससी/एसटी छात्रों को राज्य सरकार द्वारा स्टेशनरी खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. जो छात्र स्टेशनरी के लिए आर्थिक सहायता (Financial Assistance for Purchase of Stationery) चाहते हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 है.
आइए जानते हैं कौन से छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और क्या है इसका पूरा प्रोसेस…
क्या है आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए पात्रता
– दिल्ली में रहने वाले और पढ़ाई करने वाले छात्र ही इस आर्थिक सहायता प्राप्त करने के हकदार होंगे.
– छात्र के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
– छात्र/छात्रा की पारिवारिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष या उससे अधिक न हो.
कितनी आर्थिक सहायता मिलेगी?
– कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को 10 महीनों तक 100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
– कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को 10 महीने तक 200 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
– ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल scstwelfare.delhigovt.nic.in पर जाएं.
– मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
– छात्रवृत्ति योजना का चयन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
– ध्यान रहे कि छात्र अपने ही बैंक खाते का विवरण राज्य सरकार की साइट पर भरें.
– सभी विवरण को ध्यान से पढ़कर समिट पर क्लिक करें.