पढ़ें, NEET में OBC आरक्षण खत्‍म करने पर चंद्रशेखर आजाद का पीएम मोदी के नाम खुला पत्र

chandra shekhar azad ravan NEET OBC Reservation

नई दिल्‍ली/लखनऊ : मेडिकल परीक्षा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कोटा खत्म किए जाने के मुद्दे की भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम खुला पत्र लिख आलोचना की है. असपा (ASP) प्रमुख ने पत्र में कहा है कि NEET के ऑल इंडिया कोटा में भारत सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को राज्‍य स्‍तर पर खत्‍म किया जाना संविधान सम्‍मत नहीं है.

इसके साथ ही उन्‍होंने पीएम मोदी से कहा है कि NEET में ओबीसी का आरक्षण (OBC Reservation in NEET) राज्‍य स्‍तर पर लागू करें, वरना हम इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि सर्वविदित है कि ओबीसी आरक्षण संविधान के भाग 16 और अनुच्‍छेद 340 के आधार पर मंडल कमिशन के माध्‍यम से आया है. कमीशन की रिपोर्ट से यह पाया गया कि ओबीसी की सामाजिक, शैक्ष‍णिक एवं आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं है. इसलिए ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया गया. अगर इस वर्ग की जनसंख्‍या प्रतिशत को देखें तो इस देश की कुल आबादी का 52 प्रतिशत हिस्‍सा ओबीसी है, लेकिन आरक्षण केवल 27 प्रतिशत ही है. सरकार को इस संदर्भ में संज्ञान लेते हुए ओबीसी आरक्षण को उनकी जनसंख्‍या के अनुपात में 52 प्रतिशत तक बढ़ाकर सुनिश्चित करना चाहिए.

 

उन्‍होंने आगे कहा कि 13 जुलाई 2021 में NEET की परीक्षा में आए विज्ञापन में यह स्‍पष्‍ट हुआ है कि ओबीसी को सरकार द्वारा NEET में राज्‍य स्‍तर पर आरक्षण नहीं दिया जा रहा है. इस गैर संविधानिक रवैये से ओबीसी बेहद नाराज है. मैं इस पत्र के जरिये पिछड़े वर्ग की चिंता और परेशानी आप तक पहुंचा रहा हूं. उम्‍मीद करता हूं कि आप तत्‍काल इसका संज्ञान लेंगे.

उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार का ये कदम संविधान के अनुच्‍छेद 15 (4), 16 (4) और केंद्रीय शिक्षा संस्‍थानों में आरक्षण कानून 2006 का उल्‍लंघन है. यह कानून कहता है कि ओबीसी को आरक्षण दिया जाएगा.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…