SC छात्रों के पास सरकारी अधिकारी बनने का मौका, यहां खाली पड़े हैं 176 पद

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh government) ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत राज्य में 940 सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) (community health officer) की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों में 176 स्थान अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं. सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि यह नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व स्वास्थ्य उपकेंद्रों में की जाएगी.

आवेदन के लिए पात्रता

– जिन छात्रों ने अपनी पढ़ाई बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, बीपीसीसीएच (ब्रिज प्रोग्राम फार सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ) किया हो.

– ग्रेजुएशन के साथ मिड लेवल हेल्थ कोर्स करने वाले छात्र इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

– अनुसूचित जाति के छात्रों के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं.

– हिमाचल प्रदेश के अलावा किसी अन्य राज्य के छात्र इन पदों के लिए आवेदन के पात्र नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें : जबलपुर : दलित युवक को बुरी तरह मारा, सिर मुंडवाकर थूक चटवाया, गांव में घुमाया

कैसे करें आवेदन

– सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक बेवसाइट spcjobs.co.in:8080/CHO पर क्लिक करें.

– सबसे नीचे जाएं और अप्लाई नाऊ पर क्लिक करें.

– फॉर्म पर दी गई सभी जानकारियों को ठीक से भरें.

– सभी जानकारियों को दोबारा से चैक करके समिट का बटन दबाएं.

– अधिसूचना के मुताबिक, इस पद हेतु आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून 2021 है.

दलित आवाज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…