भीम आर्मी के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वी जयंती (Dr. Bhimrao Ambedkar’s 132nd birth anniversary) ऐतिहासिक रूप से आज देवबन्द में धूमधाम से मनाई गई. इसका उद्घाटन भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह (National President of Bhim Army Vinay Ratan Singh), पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबन्द ने संयुक्त रूप से किया. Dr BR Ambedkar Jayanti पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 5 हजार आंबेडकरवादियों (Ambedkarites) ने हिस्सा लिया. इसके तहत शोभायात्रा भीम आर्मी (Bhim Army) के जिलाध्यक्ष शौर्य आंबेडकर, एडवोकेट रजनीश गौतम (Advocate Rajneesh Gautam), रविकांत गौतम के संयुक्त नेतृत्व में बड़ी भव्यता से निकली गई. शोभायात्रा में लगभग 22 डीजे, 5 बैंड, 20 झाकियों सहित हजारों युवा ने जोश और उत्साह के साथ बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar) की जयंती को मनाया गया. इसमें एससी, ओबीसी व माइनॉरिटी समाज के लोग भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए.
Dr BR Ambedkar Jayanti
यह शोभायात्रा मोहल्ला नया बांस तल्हेड़ी चुंगी से शुरू होकर वाल्मीकि बस्ती, कायस्थ वाड़ा, रविदास मार्ग, हनुमान चौक, मेन बाजार, एमबीडी चौक, सुभाष चौक व रेलवे रोड़ से होती हुई, रेलवे स्टेशन के पास शिव विहार कालोनी में धूमधाम से संपन्न हुई. झांकियां शोभायात्रा का केंद्र रही.
उद्धघाटन के दौरान विनय रतन सिंह ने बाबा साहब जयंती (Ambedkar Jayanti) पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी ओर सभी से बाबा साहब के आदेशों को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब किसी जाति विशेष के नहीं हैं. उन्होंने पूरे देश के लिए व सर्व समाज के लिए अपने बच्चों तक की कुर्बानियां तक दी. उन्होंने शासन प्रशासन से सहारनपुर में 60 फुट ऊंची बाबा साहब जी के प्रतिमा लगाने की मांग की.
इस दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया, दीपक बौद्ध, मोहल्ला नया बांस, रविदास मार्ग, वाल्मीकि बस्ती, शिव विहार कालोनीके समस्त निवासी ने विशेष सहयोग किया, इस दौरान प्रवीण गौतम, विजय गौतम, बहुजन विचारक बुल्लाशाह, आलोक तेजयांन, राहुल राज गौतम, सुमित लाम्बा, छोटू रावण, अक्षय महमूदपुर, दीपक पूरी, आँशु चंद्रा, नरेंद्र लाम्बा, रमेश राज, वागीश कश्यप, अमित भास्कर, कुलदीप प्रधान, पोपिन खुराना, कल्लू, आकाश अनवरपुर, ललित कर्णवाल, अंकुश कालरा, डॉ०अनुज, सहित अनवरपुर, कासिमपुर, कंजाली, बास्तम, हासिमपुर, अमरपुर गड़ी, लच्छी पुर, महमूदपुर, सांपला, बड़गांव, भायला, दुगचाडी, सलाहपुर, तल्हेड़ी, पीर माजरा, रानीपुर माजरा, सैनपुर आदि गाँव से हजारों लोगो ने हिस्सा लिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी विशेष सहयोग दिया.
बाबा साहेब से संबंधित सभी लेख यहां क्लिक कर पढें…