नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के दूसरे चरण (UP Assembly Election 2022 Second Phase) के लिए आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party candidates Second list) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची सोमवार शाम को जारी कर दी. इस लिस्ट में 14 सीटों पर टिकट बांटे गए हैं. आसपा (ASP) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) द्वारा नामों पर हरी झंडी दिए जाने के बाद यह लिस्ट जारी की गई है. पार्टी की तरफ से इन सूची में बिजनौर विधानसभा सीट से आदिल सिद्दीकी (Adil Siddiqui from Bijnor Assembly Seat), धामपुर सीट से विवेक सैन (Vivek Sain from Dhampur Seat), नूरपुर सीट से मोहम्मद बाकर (Mohammad Bakar from Nurpur seat), नगीना सीट से विकास कुमार सूर्यवंशी (Vikas Kumar Suryavanshi from Nagina seat), बढ़ापुर सीट से मो. इजहार अहमद (Mohd. Izhar Ahmed from Badhapur seat), नजीबाबाद से दानिश शेख (Danish Sheikh from Najibabad Seat), चांदपुर से कृष्ण कुमार सैनी (Krishna Kumar Saini from Chandpur Seat) व मुरादाबाद देहात से अकरम चौधरी (Akram Chaudhary from Moradabad Dehat) को टिकट दिया गया है.
आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के मुख्य चुनाव प्रभारी एडवोकेट रविंद्र भाटी (Advocate Ravindra Bhati) की तरफ से जारी इस लिस्ट में बिलारी सीट से उमर फारुख (Umar Farooq from Bilari seat), अमरोहा सीट से शिव कुमार (Shiv Kumar from Amroha Seat), धनोरा सीट से तरुण कुमार (Tarun Kumar from Dhanora seat), रामपुर की मिलक सीट से कपिल कोरी (Kapil Kori from Rampur Milak seat), बिलासपुर सीट से राकेश गंगवार (Rakesh Gangwar from Rampur’s Bilaspur seat) व गुननोर से अनिल कुमार (Anil Kumar from Gunnor) को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
चंद्रशेखर आजाद ने बनाया 30 दलों का सामाजिक परिवर्तन मोर्चा, बोले-इसी हफ्ते गोरखुपर कूच करूंगा
देखें Azad Samaj Party candidates Second list…