नई दिल्ली. आज पूरे देश में बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. गौतम बुद्ध एक आध्यात्मिक गुरु थे, जिनकी शिक्षाओं से बौद्ध धर्म की स्थापना हुई थी. अधिकांश इतिहासकारों ने बुद्ध के जीवनकाल को 563-483 ई.पू. के मध्य माना है. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश-दुनिया में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है.
हालांकि कोरोना के कारण इस बार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दोस्तों और अपने संबंधियों से मिलना मुश्किल है. ऐसे में आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे (Buddha Purnima Messages) सकते हैं…
सच का साथ देते रहो
अच्छा सोचो अच्छा कहो
प्रेम धारा बनके बहो
आपके लिए बुद्ध जयंती शुभ हो
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
दिल में नेक ख्याल हो
और होठों पर सच्चे बोल
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर सर
आपको शांति मिले अनमोल
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
ध्यान में है वास्तविक सुख
ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा
प्रभु का हाथ आपके सर पर हो,
सुख समृद्धि आपके दर पर हो
जो आप चाहे वो जरूर पाए,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
न हो द्वेष, न हो क्लेष
न हो मन में कोई भी शक
भगवान बुद्ध दे आपको
सुख, समृद्धि और शांति
आरंभ से अंत तक
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
दलित आवाज यूट्यूब पर भी उपलब्ध है. यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं.