ऊंची जा‍ति के लोगों के खेत से गुजरने पर दलित महिलाओं पर कुदाल से जानलेवा हमला

Bijnor Two Dalit women were allegedly assaulted by two upper caste men in Uttar Pradesh

नई दिल्‍ली/बिजनौर : उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में हुई एक घटना में आज भी राज्‍य में जातिवाद (Casteism) का गहरा सच दिखता है. यहां दो दलित महिलाओं (Dalit Women) के साथ हुई बदसलूकी की घटना 21वीं सदी में भी दलितों के साथ असमानता और हिंसा (Caste-based Violence) को सबके सामने लाती है. बीते रविवार को हुई इस घटना में महमूदपुर गांव में कथित तौर पर ऊंची जाति के लोगों के खेत में घुसने पर दो दलित महिलाओं (Dalit Women Assaulted) के साथ मारपीट की गई.

दलित महिलाओं के साथ मारपीट करने के मामले वाले एक आरोपी की पहचान धीरे सिंह के रूप में हुई है. घटना के दिन दो महिलाएं शीला देवी और उनकी बहू परवेश गांव में ही धीरे सिंह और उसके परिचितों के खेत से गुजर रही थीं.

आरोपियों ने पीड़ितों पर कुदाल से हमला किया…
दोनों महिलाओं को देखकर सिंह और उनके रिश्तेदार ने कथित तौर पर उन्‍हें जातिवादी गालियां (Casteist Slurs) दीं और उन पर कुदाल से हमला कर दिया. दोनों महिलाओं को सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आईं और उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया. बाद में शीला को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

आरोपी पर चिल्लाने पर महिलाओं पर हमला
पुलिस के अनुसार, सिंह ने अपने रास्‍ते में महिलाओं के प्रवेश करने पर आपत्ति जताई. द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, सिंह उन दोनों महिलाओं पर चिल्लाया तो महिलाओं ने भी उसे चिल्‍लाकर जवाब दिया. इसी बात से गुस्साए सिंह और उसके रिश्तेदारों ने दोनों महिलाओं के साथ मारपीट की.

एससी/एसटी एक्‍ट (SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज
बिजनौर के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्‍ट (SC/ST Act) और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पीडि़तों की शिकायत के बाद आरोपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्‍य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…