‘बीआर आंबेडकर एक टाइपिस्ट, क्लर्क थे’, कहने वाला वीएचपी का पूर्व नेता धरा गया, जानें क्‍या-क्‍या कहा था उसने

Former VHP leader RBVS Manian who said BR Ambedkar was a typist clerk arrested know what he said

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पूर्व नेता आरबीवीएस मणियन (VHP leader RBVS Manian) को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में चेन्नई पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, वीएचपी की तमिलनाडु इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष मणियन को जातिवादी अपशब्दों से भरा भाषण देते देखा गया.

बाद में उन्हें भारतीय संविधान के जनक बीआर अंबेडकर, एक “क्लर्क, टाइपिस्ट और प्रूफरीडर” का जिक्र करते हुए सुना गया. उनकी टिप्पणी पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने व्यापक आक्रोश व्यक्त किया.

डॉ. बी.आर. आंबेडकर की लिखित महान किताबें और लेखन के बारे में जानें और यहां पढ़ें

आरबीवीएस मणियन (VHP leader RBVS Manian) ने कहा, “बहुत से लोग कहते रहते हैं कि अंबेडकर ने हमें संविधान दिया. वे उनकी प्रशंसा करते रहते हैं. उन्होंने (संविधान बनाते समय) अपना कुछ भी नहीं पेश किया. इस पर बहुत चर्चा होगी. यह सब उनके द्वारा लिखा गया था. एक आशुलिपिक. आशुलिपिक ने इसे टाइप किया. फिर एक व्यक्ति को यह सत्यापित करना था कि जो टाइप किया गया था वह सही है या नहीं. अंबेडकर का यही काम था.”

राजनीति में नायक पूजा अंत में तानाशाही की ओर ले जाएगी…. डॉ. बीआर आंबेडकर

एक शिकायत के आधार पर, चेन्नई पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 153 (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (हिंसा भड़काना), और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 3 और एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…
सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें… जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर कांशीराम के अनमोल विचार… कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी