लंबी मूंछ रखना दलित युवक को पड़ा भारी, 11 लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा; दी जातिवादी गालियां

dalit man

अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद के वीरमगाम तालुका में लंबी मूंछ रखने पर एक दलित व्यक्ति (Dalit youth beaten because long mustache) पर 11 व्यक्तियों ने कथित रूप से हमला कर दिया. इस सिलसिले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

पुलिस उपाधीक्षक (Gujarat Police) डी एस व्यास ने सोमवार को बताया कि अनुसूचित जाति के सुरेश वाघेला ने शिकायत की है कि लंबी मूंछ रखने के कारण 11 लोगों ने उस पर हमला किया. व्यास ने कहा, ”वाघेला का अस्पताल में उपचार चल रहा है. हमने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.”

दलित युवक को दी गई जातिवादी गालियां
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक, वाघेला की प्राथमिकी के अनुसार रविवार को कराथकल गांव में उसके घर के बाहर धमा ठाकोर की अगुवाई में लोगों का एक समूह पहुंच गया और उन सभी ने लंबी मूंछ रखने को लेकर उसे जातिवादी गालियां दीं.

शिकायत में कहा गया है कि इन सभी लोगों ने धारदार हथियार और डंडों से वाघेला पर हमला किया. इस हमले में वाघेला की बहन भी घायल हो गई.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…