नई दिल्ली. तेलंगाना सरकार द्वारा एससी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Post Metric Scholarship) की घोषणा की गई है. राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई इस स्कॉलरशिप योजना में 11वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की पढ़ाई करने वाले छात्र (Scholarship for SC Students) आवेदन कर सकते हैं.
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई 2021 है. स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले छात्रों को पूरी ट्यूशन फीस और अन्य लाभ दिए जाएंगे.
स्कॉलरशिप आवेदन के लिए पात्रता…
– इस स्कॉलरशिप के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो तेलंगाना के मूल निवासी हैं.
– छात्र का मैट्रिक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. (जो छात्र एक बार फेल हो चुके हैं वो इस स्कॉलशिप के लिए पात्र नहीं होंगे)
– छात्र के माता-पिता की आर्थिक आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
– छात्र का प्रत्येक तिमाही के अंत में न्यूनतम 75% उपस्थिति होना अनिवार्य है.
4 आसान स्टेप में करें अप्लाई
– सबसे पहले तेलंगाना सरकार की आधिकारिक वेबसाइट telanganaepass.cgg.gov.in पर जाएं और स्कॉलशिप का चयन करें.
– सभी दस्तावेजों की लिस्ट को ध्यान से पढ़ें और डिटेल्स को भरें.
– राज्य सरकार की साइट पर दस्तावेज अपलोड करने के बाद वेरिफाई करें.
– इसके बाद समिट का बटन दबाएं और स्कॉलशिप का स्टेटस क्या है ये चैक करें.