हम दलितों के लिए प्रेरणा हैं केजी बालाकृष्णन, मुख्य न्यायाधीश बन नाम किया था रोशन

नई दिल्ली. आप दलित हैं, सामाजिक तौर पर ऊंचे सुमदाय के साथ बैठ नहीं सकते, साथ रह नहीं सकते. ये बातें अक्सर लोग एक-दूसरे के साथ करते हैं, लेकिन इसी सामाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन चीजों से ऊपर उठकर आसमान को छूने का प्रयास करते हैं और सफल भी होते हैं. हम दलितों के लिए आंबेडकर के बाद कई ऐसी प्रेरणाएं हैं जिनकी कहानी जानना बहुत जरूरी है.

ऐसी ही कहानी है केजी बालाकृष्णन की. भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश रहे बालाकृष्णन ने 14 जनवरी 2007 को शपथ ली थी. जस्टिस कोनाकुप्पकटिल गोपीनाथन बालाकृष्णन मुख्य न्यायाधीश पर पहुंचने वाले पहले दलित व्यक्ति हैं.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंची थी मां
अपने बेटे के शपथ ग्रहण को देखने के लिए जस्टिस बालाकृष्णन की मां केएम सारदा भी व्हील चेयर पर बैठकर इस कार्यक्रम में पहुंची थीं.
12 मई, 1945 को केरल के कोट्टायम ज़िले के एक गाँव में जन्मे न्यायमूर्ति बालाकृष्णन ने एर्नाकुलम के महाराजा लॉ कॉलेज से क़ानून की शिक्षा ली. उसके बाद उन्होंने एर्नाकुलम में ही वकालत शुरू कर दी. बाद में वो केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए गए. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किए जाने से पहले न्यायमूर्ति बालाकृष्णन गुजरात और मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके थे.

 

ये भी पढ़ेंः- भारत में हर 15 मिनट में प्रताड़ित किया जाता है एक दलित, इन राज्यों के हालात हैं सबसे बुरे

 

अपने करियर में बाबाकृष्णन ने कई बार दलितों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बालाकृष्णन ने कहा था कि राजनीतिक दल दलितों की ताकत को पहचानते हैं. उन्होंने कहा था कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने जो ताकत संविधान के जरिए दलितों को दी है, उसका सही सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

अपने हक के लिए लड़ना होगा
कई कार्यक्रमों में उन्होंने कहा कि भारतीय समाज कई हिस्सों और समुदायों में बंटा हुआ है. इसीलिए समाज के वंचित समुदाय को अपना हक पाने के लिए लड़ना पड़ेगा. छोटी लड़ाई और आपसी मन-मुटाव को छोड़कर बड़ी लड़ाई को तार्किक तरीके से लड़ने के लिए खुद को सक्षम बनना होगा.

ये भी पढ़ेंः- HC ने दी थी सुरक्षा, लेकिन दलित से शादी की चाह रखने वाली लड़की को पिता ने ही मार डाला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…