मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई का प्रधान होगा दलित, जानें क्या हुआ बदलाव

लखनऊ. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadavs) के गांव सैफई का प्रधान अब दलित होगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों (UP panchayat election 2021) के आरक्षण की सूची जारी हो गई है. आरक्षण सूची जारी होने के बाद पूर्व मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की ग्राम पंचायत आरक्षण के दायरे में आ गई है. वैसे तो कई सीटों पर चुनावी समीकरणों में बदलाव हुआ है, लेकिन मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई की चर्चा राजनीतिक गलियारों में ज्यादा है. यहां पहली बार ब्लॉक प्रमुख और प्रधान दलित समुदाय से चुनकर आएगा.

आजतक पर प्रकाशित खबर के अनुसार, 1995 के बाद इटावा के ब्लॉक सैफई, ब्लॉक बढ़पुरा, ब्लॉक ताखा, ब्लॉक भर्थना, ब्लॉक बसरेहर, ब्लॉक जसवंतनगर और ब्लॉक महेवा की ग्राम पंचायतों में पहली बार अनुसूचित जाति के प्रधान चुने जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः- कानून है, प्रशासन है फिर क्यों नहीं थम रहे दलित हिंसा के मामले?

ब्लॉक प्रमुख सीटों पर आरक्षण
प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख की 826 सीटों पर आरक्षण तय कर दिया गया है.

314 सीटें सामान्य होंगी,
113 सीटों पर महिला आरक्षण रहेगा,
223 सीटों पर अन्य पिछड़ा वर्ग,
171 सीटों पर अनुसूचित जनजाति
5 सीटों पर अनुसूचित जनजाति को आरक्षण दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः- भारत में हर 15 मिनट में प्रताड़ित किया जाता है एक दलित, इन राज्यों के हालात हैं सबसे बुरे

एसटी समुदाय के लिए 330 सीटें
प्रदेश की 58 हजार 194 सीटों में से 9 हजार 793 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.

  • ओबीसी वर्ग के लिए 15 हजार 712 सीटों को आरक्षित किया गया है.
  • 12 हजार 45 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
  • एसटी समुदाय के लिए 330 सीटों पर आरक्षण दिया गया है.
  • वहीं, 20 हजार 368 पर अनारक्षित रहेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…