नई दिल्ली. देशभर में दलित वर्ग के लोगों के साथ होने वाले उत्पीड़न (Dalit oppression) को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति आयोग (Scheduled Castes Commission) ने एक्शन लिया है. दलितों के साथ जातिगत आधार पर किसी तरह का दुर्व्यवाहर न हो इसके लिए अनुसूचित जाति आयोग ने एक शिकायत पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल के जरिए अनुसूचित जाति का कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी हिस्से से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
शिकायतों की वर्तमान स्थिति और अन्य चीजों की भी सुविधा
– इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने वाले दलितों के लिए ई-फाइलिंग की सुविधा भी है.
– आपकी शिकायत की वर्तमान स्थिति क्या है, उस पर क्या एक्शन लिया गया पोर्टल पर उसे भी देखा जा सकता है.
-इस पोर्टल के माध्यम के जरिए आप दस्तावेज़ और ऑडियो / वीडियो फ़ाइलों को भी अपलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस पोर्टल के माध्यम से विशेष रूप से अनुसूचित जाति की आबादी की शिकायतों और उसके निवारण को व्यवस्थित करना है.
देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले दलितों के साथ किसी भी तरह का शारीरिक या मौखिक तौर पर उत्पीड़न होता है तो वो ncsc.negd.in वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
दलित शोषण, उत्पीड़न ,अपराध पर सिर्फ राजनीति होता है अमल नहीं आयोग स्पष्ट करे कि आयोग का गठन कब हुआ और अबतक कितने मामले आयोग के पास या संज्ञान में है और कितने मामले पर अनुसंधान जाँच की अपने स्तर से कार्यवाही के लिए सक्षम सरकार या विभाग को निर्देशित किया गया