नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) में एक 16 वर्षीय नाबालिग दलित लड़की (Minor Dalit Girl) को बांधकर उसकी निर्ममतापूर्वक पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडिया के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन की आंखें खुलीं और हड़कंप मच गया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लड़के दलित लड़की (Dalit Girl) को बांधकर जमीन पर लिटाकर उसके पैरों पर डंडे से लगातार पिटाई कर रहे हैं और वह दर्द से चिल्ला रही है. अमेठी पुलिस (Amethi Police) ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि अन्य को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के फुलवारी गांव (Amethi Kotwali area Phulwari village) का बताया जा रहा है, जहां रहने वाले सूरज सोनी के घर से कुछ दिनों पहले दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे. कहा जा रहा है कि इसी शक में दलित लड़की (Dalit Girl) के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. उसे डंडे के सहारे रस्सी से बांध दिया गया और फिर उसके पैरों पर लगातार डंडे से वार कर उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया. इस दौरान वह लड़की बुरी तरह दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन यह लड़के उसे पीटते रहे. इस घटना का वीडियो भी बनाया गया.
इस घटना का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस वीडियो की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया और पीड़िता के पिता से संपर्क कर इस बाबत तहरीर ली गई.
अमेठी के डीएसपी अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपियों सूरज सोनी, शिवम और साकाल एवं अन्य के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट (POCSO ACT), एससी-एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. एक आरोपी नमन सोनी की गिरफ्तारी कर ली गई है.
डीएसपी कपूर ने कहा कि पीड़िता संग्रामपुर पुलिस थाने के एक गांव की रहने वाली है. जबकि यह वारदात रायपुर फुलवारी कस्बे में हुई. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
थानाक्षेत्र अमेठी के कस्बा अमेठी में नाबालिक लड़की को मारने पीटने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री अर्पित कपूर द्वारा दी गई बाइट pic.twitter.com/g2QhNovgxA
— AMETHI POLICE (@amethipolice) December 28, 2021
इस घटना को लेकर सामाजिक संगठन मिशन आंबेडकर (Mission Ambedkar) के संस्थापक सूरज कुमार बौद्ध (Suraj Kumar Bauddh) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र एवं उसके मानवाधिक संगठन को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, यूपी के अमेठी में चोरी का आरोप लगाते हुए जातिवादी गुंडों ने एससी नाबालिग लड़की को लाठियों से पीटा और उसके पैर कुचल दिए. शिवम, सकल और सूरज सोनी अपराधी हैं. क्या हम इंसान नहीं हैं? चौंका देने वाला!
In Amethi, the minor SC girl is beging for mercy but casteist goons beat up and smashed her legs with sticks.
UP has became a terrible place for our people. Now international intervention is must to smash casteism in India. @UNHumanRights @amnesty @hrwpic.twitter.com/Fn6XToeYk2
— Mission Ambedkar (@MissionAmbedkar) December 28, 2021
(Dalit Awaaz.com के फेसबुक पेज को Like करें और Twitter पर फॉलो जरूर करें…)