Corona Vaccination: मायावती बोलीं- पंजाब सरकार का आपदा में मुनाफा कमाना दुर्भाग्यपूर्ण

Mayawati Covid 19 Lockdown

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पंजाब सरकार द्वारा आपदा में मुनाफा कमाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार कोरोना वैक्सीन (Punjab Government Corona Vaccine) केंद्र से 400 रुपये में खरीद कर उसे सरकारी अस्पतालों के जरिए जनता को उसका लाभ देने के बजाय उसे प्राइवेट अस्पतालों को 1060 रुपये में बेचकर आपदा में भी मुनाफा कमा रही है.

मायावती ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) का यह कृत्य अशोभनीय, अमानवीय, निंदनीय व अति-दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस गलत हरकत का मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि कोरोना वैक्सीन के संबंध में कांग्रेस नेतृत्व का अभी तक का जो भी स्टैंड व बयानबाजी आदि रही है उसमें गंभीरता कम व नाटकबाजी ज्यादा लगती है.

ये भी पढ़ें- युविका चौधरी के ‘भंगी’ वाले बयान पर बोले पति प्रिंस नरूला- ‘ये तो छोटी सी बात है’

इस दौरान मायावती ने मांग की केंद्र सरकार इस मामले पर उचित संज्ञान लें, ताकि आम जनता तक वैक्सीन पहुंच सकें.

दलित आवाज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…