अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ स्थित एक गांव में दबंगों का कहर दलित बस्ती (Dalit Colony) के लोगों पर टूटा है. यहां दलित बस्ती के लोगों को गांव या अन्य किसी स्थान पर जाने से रोकने के लिए दबंग परिवार के रास्ते को अवरोध (Obstruction) लगाकर बंद कर दिया. दलित बस्ती के लोग कहीं आ या जा न सकें इसके लिए रास्ते में पत्थर, केबल ड्रम लगाए गए हैं.
पीड़ित परिवार में से एक शख्स का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने उनकी बस्ती की और जाने वाले मुख्य रास्ते के एक सिरे पर पत्थर एवं दूसरे सिरे पर केवल के ड्रम लगाकर रास्ता बंद कर दिया है. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी दी है. हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
अपनी जिद्द पर अड़ा हुआ है दबंग परिवार
पीड़ित परिवार के सदस्य का कहना है कि उन्होंने जब इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस स्टेशन में दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इसके बावजूद दबंग परिवार अपनी जिद पर अड़ा रहा और रास्ता खोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. फिलहाल परेशान बस्ती के लोग बुधवार को कई दर्जनों महिला और पुरुषों के साथ एसडीएम कार्यालय में एसडीएम कैलाश चंद शर्मा के पास गुहार लगाई है.