नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर सेक्सिस्ट जोक पर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) चारों तरफ से घिर गए हैं. एक तरफ उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है तो दूसरी तरह एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इस बयान को लेकर रणदीप हुड्डा पर निशाना साधा है और उनके मजाक को निंदनीय और जातिवादी बताया है.
रणदीप के वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए यूजर्स ने ऋचा चड्ढा, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और कोंकोना सेन शर्मा को टैग किया था और उनसे प्रतिक्रिया देने के लिए कहा था. इसके पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऋचा ने लिखा, “यह एक घिनौना ‘मजाक’ है. यह मूर्खतापूर्ण, बेस्वाद और कामुक है.”
हां यह जातिवादी भी है…
ऋचा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “हां, यह जातिवादी भी है. इसके अलावा, कृपया इसकी वजह भी बताएं कि आप केवल महिलाओं से अपने पुरुष सहयोगियों के लिए माफी मांगने के लिए क्यों कहते हैं, जबकि आप सेक्सिज्म पर बात करते हैं. मेरी सांस रोककर नहीं.”
जानिए क्या है पूरा मामला?
उल्लेखनीय है कि रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम लेते हुए आपत्तिजनक चुटकुला सुनाया है. रणदीप का ये वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. ट्विटर पर #ArrestRandeepHood ट्रेंड कर रहा है. लोग इसे ‘सेक्सिस्ट’, ‘स्त्री विरोधी’ और ‘जाति सूचक’ कहकर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं.