अमेठी. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर घर से दूर खेतों में एक दलित युवक (Amethi Dalit Youth Dead Body) का शव पाया गया है. घटना राज्य के अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव है. रविवार को 20 साल के एक दलित युवक का शव उसके घर से काफी दूर पाया गया. लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, पुलिस अधिकारियों (Uttar Pradesh Police) का कहना है कि दलित युवक के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी कि भावलपुर गांव निवासी अजीत कुमार उर्फ सपलिंग (20) रात में अपने घर पर सोया था.
घर से दूर खेत में मिला शव
सुबह जब परिवारवालों ने घर में देखा तो अजीत वहां नहीं था. थोड़ी देर बाद युवक की लाश 500 मीटर दूर खेत पर मिला. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि युवक कब खेत पर गया.
ये भी पढ़ेंः-दलित की बेटी बनी अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में जज, महिला दिवस पर जानिए ये कहानी
युवक के सिर पर लगी है गोली
पुलिस उपाधीक्षक (अमेठी) अर्पित कपूर ने बताया कि दलित युवक के सिर पर गोली लगी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः- दलित समाज के साथ हैं अरविंद केजरीवाल, बोले-आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए कर रहे हैं काम