
डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं…
भारत में अछूतों (दलितों) (Dalits) के खिलाफ सामाजिक भेदभाव ने डॉ. बीआर आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) के जीवन पर बचपन से ही गहरी छाप छोड़ी. उच्च जातियों द्वारा अछूतों (दलितों को) इंसान न समझा जाना, उन्हें बेहद सालता था. उन्होंने बचपन में तय कर लिया था कि वह दलितों के प्रति इस सामाजिक भेदभाव को खत्म करने के विरुद्ध सार्थक अभियान चलाएंगे और उन्हें उनका हक दिलाएंगे, लेकिन इसके लिए जरूरी था उनका नीति निर्धारिकों में शामिल होना और उसके लिए जरूरत थी उनके बेहद शिक्षित होने की.
लिहाज़ा बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में बेहद होशियार बाबा साहब ने उस वक्त पढ़ाई लिखाई में अपना बेहद मन लगाया और देश-दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों से समाजशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं अन्य विषयों में डिग्रियां हासिल कीं.
आइये जानते हैं डॉ. आंबेडकर के शिक्षा जीवन एवं उपलब्धियों के बारे में…
स्कूल/विद्यालय- सतारा स्कूल, महाराष्ट्र, भारत एवं सरकारी हाई स्कूल, एल्फिंस्टोन
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय…
बॉम्बे विश्वविद्यालय
कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स
ग्रेसिन्न, लंदन
बर्लिन विश्वविद्यालय
ओस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद, भारत
डिग्रियां
बॉम्बे विश्वविद्यालय से स्नातक
बॉम्बे विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र और मानव विज्ञान में परास्नातक
कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से पीएच.डी.
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से एम.एससी.
ग्रेसिन्न, लंदन से बैरिस्टर (Barrister-at-law)
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से डी. एससी.
कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से एलएल.डी.
ओस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद, भारत से डी.लिट.
Average Rating