राज्यसभा में उठा मझवार की उपजातियों को अनुसूचित जाति शामिल करने का मुद्दा

sansad

नई दिल्ली. राज्यसभा में एक बार फिर मझवार की उपजातियों (Subcastes of the midnight) को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मुद्दा उठा है. राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद (Rajya Sabha MP Jayaprakash Nishad) ने राज्यसभा में मझवार जाति की उपजातियों मल्लाह, केवट, मांझी, निषाद व बिंद को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किए जाने का मुद्दा उठाया.

सदन में अपना पक्ष रखते हुए सांसद ने कहा कि भारतीय संविधान में जाति के आधार पर आरक्षण देने का विशेष प्रावधान है. उन्‍होंने कहा कि देश में हजारों उपजातियां हैं. कई बार नाम-उपनाम के भ्रम के चलते बहुत सी उपजातियों को वह लाभ नहीं मिल पाता, जिसकी वह हकदार हैं.

उपजातियों को भी मिलना चाहिए उनका हक
मझवार जाति की उपजातियां भी उसी का दंश झेल रही है. भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की अनुसूचित जाति की सूची में मझवार जाति का नाम दर्ज है. मल्लाह, केवट, मांझी, निषाद व बिंद के लोगों का जीवन स्तर भी मझवार जाति के समान ही है, बावजूद इसके इन्हें अनुसूचित जाति की सूची में जगह नहीं मिली है. ऐसे में उपजातियों के लोगों को भी उनका हक मिलना चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांशीराम के अनमोल विचार… संयुक्‍त राष्‍ट्र में ‘दलित छात्रा’ ने बढ़ाया ‘भारत का मान’ शूरवीर तिलका मांझी, जो ‘जबरा पहाड़िया’ पुकारे गए खुशखबरी: हर जिले में किसान जीत सकते हैं ट्रैक्‍टर जब कानपुर रेलवे स्‍टेशन पर वाल्‍मीकि नेताओं ने किया Dr. BR Ambedkar का विरोध सुभाष चंद्र बोस और डॉ. बीआर आंबेडकर की मुलाकात Dr. Ambedkar Degrees : डॉ. आंबेडकर के पास कौन-कौन सी डिग्रियां थीं ‘धनंजय कीर’, जिन्होंने लिखी Dr. BR Ambedkar की सबसे मशहूर जीवनी कांशीराम के अनमोल विचार व कथन जो आपको पढ़ने चाहिए जब पहली बार कांशीराम ने संसद में प्रवेश किया, हर कोई सीट से खड़ा हो गया डॉ. आंबेडकर के पास थीं 35000 किताबें…