साहित्यिक संस्था ‘साहित्य चेतना मंच’, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ने अपने चतुर्थ “ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान” (4th Om Prakash Valmiki Memorial Literature Award) के लिए 10 नामों की घोषणा की. साहित्य चेतना मंच (Sahitya Chetna Manch) के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र वाल्मीकि ने बताया कि यह सम्मान लेखकों के साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखकर चयनित किया जाता हैं.
साहित्य चेतना मंच (Sahitya Chetna Manch)
इस बार उत्तर प्रदेश से डॉ. एन. सिंह, सोहन लाल ‘सुबुद्ध’ और सुरेश सौरभ, राजस्थान से जयप्रकाश वाल्मीकि, झारखंड से अजय यतीश, दिल्ली से प्रो. लालचन्द राम और डॉ. प्रेम कुमार, तेलंगाना से डॉ. जगदीश चन्द्र सितारा, पंजाब से डॉ. नविला सत्यादास और बिहार से बिभास कुमार का नाम चयनित किया गया है.
बता दें कि साहित्य मनीषियों के उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान’ 30 जून को साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि जी के जन्मदिवस (Om Prakash Valmiki Birthday) के अवसर पर प्रदान किया जाता है.
साहित्य चेतना मंच (Sahitya Chetna Manch) के महासचिव श्याम निर्मोही ने बताया कि ओमप्रकाश वाल्मीकि (Om Prakash Valmiki) के विचारों को जन-जन तक पहुचना हमारा उद्देश्य है. संस्था सचिव रमन कुमार ने बताया कि यह सम्मान 30 जून 2023 को वेब कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा.
ओमप्रकाश वाल्मीकि, Om Prakash Valmiki से जुड़े सभी लेख, रचनाएं यहां पढ़ें
दलित साहित्य (Dalit literature) की 5 आत्मकथाएं, जो हर किसी को पढ़नी चाहिए