राजस्थान के टोंक जिले से बुरी खबर है. यहां एक दलित छात्रा का शव संदिग्ध हालत में नाड़ी में पड़ा मिला. मामला टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र के बंथली गांव का है. मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उसकी लड़की के साथ कुछ गलत हुआ है, जिसके बाद उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, बंथली गांव की रहने वाली 15 साल की यह छात्रा रोजाना की तरह सुबह 9 बजे करीब पिता को खेत पर खाना देने गई थी. लड़की करीब एक घंटे बाद तक भी खेत पर नही पहुंची. इससे उसके पिता परेशान हो गए. उधर, गांव के कुछ लोगों को जंगल के रास्ते जाते समय नाड़ी में छात्रा का शव नजर आया. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
दूनी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया गया. एफएसएल की टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आदर्श सिधू, पुलिस उप अधीक्षक रामचन्द्र भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसपी आदर्श सिधू की ओर से गांव के लोगों से पूछताछ भी की गई. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने के अनुसार, छात्रा की संदिग्ध हालातों में हुई मौत की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद पुलिस हर पहलू पर नजर रखते हुए जांच में जुट गई है.